लेखनी प्रतियोगिता -10-Apr-2022 - गर्मी
गर्मी का मौसम बड़ा भयानक
खींच लेता तन की ये रौनक
रौब जमाता खड़ा खड़ा
आम भी लाता बड़ा बड़ा
लू कितनी इसमें चलती है
रोज नए मूड बदलती हैं
ठंडी जो पव चल जाए
गर्मी से राहत मिल जाए
गर्मी से चैन दिलाता है
माना पसीने से बीमारी निकलती
सर्दी जैसे ही ये भी चलती
पर पारा कितना चढ़ गया देखो
धूप में तन झुलसता देखो।।
प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)
Shnaya
12-Apr-2022 04:03 PM
Very nice 👌
Reply
Punam verma
11-Apr-2022 08:40 AM
Nice
Reply
Abhinav ji
11-Apr-2022 08:03 AM
Very nice
Reply